दिल्ली / सुधरने लगे हालात, पिछले 24 घंटे में मिले 613 नए मरीज, 26 लोगों की हुई मौत

By: Pinki Mon, 27 July 2020 4:02:33

 दिल्ली / सुधरने लगे हालात, पिछले 24 घंटे में मिले 613 नए मरीज, 26 लोगों की हुई मौत

दिल्ली में कोरोना मरीजों का मिलना लगातार कम होता जा रहा है। दिल्ली में सोमवार को महज 613 नए मामले सामने आए। पिछले 65 दिनों के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब राजधानी में इतनी कम संख्या में मरीज सामने आए हैं। इससे पहले 23 मई को 591 कोरोना मरीज मिले थे। दिल्ली में आज कुल 1 हजार 497 मरीज ठीक होकर घर गए। इसी के साथ राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 31 हजार 219 हो गई है, जिसमें 1 लाख 16 हजार 372 ऐसे मरीज भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 26 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक कुल 3 हजार 853 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

इसी के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 994 हो गई है। इनमें से 6 हजार 638 मरीज ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के हल्के लक्षण दिख रहे हैं या कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इन मरीजों ने होम आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 11 हजार 506 टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 3 हजार 821 आरटीपीसीआर और 7 हजार 685 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए। अब तक दिल्ली में कुल 9 लाख 58 हजार 283 टेस्ट किए जा चुके हैं। फिलहाल राजधानी में कोरोना मृत्यु दर 2.94 पहुंच गया है, जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या 716 हो गई है।

ये भी पढ़े :

# केरल / स्थानीय निवासियों के विरोध के चलते कोरोना मरीज का नहीं हो सका अंतिम संस्कार

# केरल / शादी में शामिल होने के बाद 43 लोग निकले कोरोना संक्रमित, सभी पर मामला दर्ज

# युवक को टक्कर मारने वाली थी बेकाबू JCB, बोलेरो ने बचा ली जान, VIDEO वायरल

# भारत की चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक, अब 47 एप्स पर लगाया बैन

# तेलंगाना / बेड से गिरा कोरोना मरीज, तड़प-तड़पकर कर हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com